India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है, खासकर NDA गठबंधन में। दरसल, “बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं” जैसे नारों ने विवाद को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने सोमवार को इस नारे का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे जो लोगों को बांटने की बात करते हैं, उनका समर्थन करना बिल्कुल गलत है।
बता दें कि, खालिद अनवर ने इस नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “हमारी पार्टी कभी भी ऐसे नारों का समर्थन नहीं करती जो समाज को बांटने का प्रयास करते हों। राजनीति इस तरह नहीं होती, और JDU हमेशा हर धर्म और समुदाय का सम्मान करती है। हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि जनता को एक समान दृष्टिकोण से देखना चाहिए।” दूसरी तरफ, इस बयान से NDA में मतभेद की स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है। JDU ने खुलेआम इस नारे का विरोध कर अपनी पार्टी की विचारधारा को जनता के सामने रखा है।
खालिद अनवर ने आगे कहा कि JDU को राजनीति के सही मायनों का भली-भांति ज्ञान है और हम इस प्रकार के विभाजनकारी नारों का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के नारे नहीं बनने चाहिए क्योंकि इससे केवल माहौल बिगड़ता है और समाज में तनाव बढ़ता है। साथ ही, इस बयान के बाद NDA में विचारधाराओं का टकराव दिखने लगा है। JDU के इस रुख ने आगामी चुनाव में गठबंधन में नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
अगर रोजाना कर लिया इस फल का सेवन, तो मोम की तरह पिघल कर छुमंतर हो जाएगी चर्बी!
India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर…
Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…