India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है, खासकर NDA गठबंधन में। दरसल, “बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं” जैसे नारों ने विवाद को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने सोमवार को इस नारे का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे जो लोगों को बांटने की बात करते हैं, उनका समर्थन करना बिल्कुल गलत है।
बता दें कि, खालिद अनवर ने इस नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “हमारी पार्टी कभी भी ऐसे नारों का समर्थन नहीं करती जो समाज को बांटने का प्रयास करते हों। राजनीति इस तरह नहीं होती, और JDU हमेशा हर धर्म और समुदाय का सम्मान करती है। हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि जनता को एक समान दृष्टिकोण से देखना चाहिए।” दूसरी तरफ, इस बयान से NDA में मतभेद की स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है। JDU ने खुलेआम इस नारे का विरोध कर अपनी पार्टी की विचारधारा को जनता के सामने रखा है।
खालिद अनवर ने आगे कहा कि JDU को राजनीति के सही मायनों का भली-भांति ज्ञान है और हम इस प्रकार के विभाजनकारी नारों का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के नारे नहीं बनने चाहिए क्योंकि इससे केवल माहौल बिगड़ता है और समाज में तनाव बढ़ता है। साथ ही, इस बयान के बाद NDA में विचारधाराओं का टकराव दिखने लगा है। JDU के इस रुख ने आगामी चुनाव में गठबंधन में नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
अगर रोजाना कर लिया इस फल का सेवन, तो मोम की तरह पिघल कर छुमंतर हो जाएगी चर्बी!
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…