India News Bihar (इंडिया न्यूज), Begusarai Accident: बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। बताया गया है कि यह भीषण दुर्घटना रविवार देर रात फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगरेदीह में हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों दोस्तों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो दोस्तों की इलाज के दौरान अस्पताल में जान चली गई।
Bihar Flood: मची तबाही! 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित, 200 गांवों में बाढ़ का कहर
जानें पूरा मामला
मृतकों की पहचान चंदन कुमार, सिकंदर कुमार और दिलीप कुमार के रूप में हुई है। तीनों दोस्त प्लंबर का काम करते थे और हादसे के वक्त बाइक पर सवार थे। ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों को कुचल दिया गया। बता दें कि घटना के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दूसरी तरफ, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस जुटी कार्रवाई में
पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, जिससे उनके घरों में मातम का माहौल है। तीनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके साथ ही, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक की तलाश जारी है, जो घटना के बाद से गायब है। दुर्घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना से जुड़े तथ्यों को खंगालने में लगी है।
Delhi CM Atishi: दिल्ली को मिलेगा तोहफा, दीपावली तक गड्ढामुक्त होंगी सड़कों, CM आतिशी का बड़ा ऐलान