India News (इंडिया न्यूज) (Shakti) Begusarai : बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों को गोली मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया है। इस घटना में आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर जमकर तोड़ फोर की है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। लेकिन लोगों का आक्रोश अब भी बरकरार है। बता दें कि आज जैसे ही शव गांव पहुंचा वैसे ही लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने आरोपी के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
बताते चलें कि बीती रात सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग के विवाद में एक पक्ष के द्वारा एक साथ तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। जिसमें विकास कुमार यादव की मौके वारदात पर मौत हो गयी थी। वहीं पिता और पुत्र घायल हो गये थे। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तार हेतु एक टीम का गठन किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी का पुलिस दावा कर रही है। बता दें कि सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर दियारा गाँव में चमरू यादव एवं पड़ोसी बैजू यादव के बीच घर के सामने पिकअप पार्किंग को लेकर कहा सुनी हुई फिर बात बिगड़ गई और लड़ाई हो गई। पड़ोसी चमरू यादव के बेटों ने अपने पड़ोसी बैजू यादव के परिवार पर गोली चला दी। जिसमें बैजू यादव एवं इनका बेटा संजीव यादव ज़ख्मी हो गए। जिनका ईलाज हो रहा है तथा भतीजा विकास कुमार यादव की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : PATNA News : बिहार में शिक्षक बोरा के साथ-साथ अब कबाड़ भी बेचेंगे…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर में रविवार को जमीन विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के…
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…