India News ( इंडिया न्यूज), Shakti, Begusarai News: बेगूसराय के बरौनी कटिहार रेलखंड पर तिलरथ स्टेशन के पास एक मानसिक रूप से बीमार लड़की रेलवे लाइन के बिजली के पोल पर चढ़ गई। जिससे न सिर्फ अप एवं डाउन लाइन में यातायात बाधित रहा, बल्कि रेल कर्मियों में भी अफरा तफरी मची रही। दरअसल, बरौनी कटिहार रेलखंड के तीलरथ स्टेशन के पास एक लड़की बिजली की पोल पर चढ़ गई। लड़की के बिजली पोल पर चढ़ने की सूचना रेलवे को मिलते ही अधिकारियों में हरकंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और तिलरथ स्टेशन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर लड़की को पोल से उतरने का आरजु विनती करते रहे। लेकिन लड़की ने किसी की बात नहीं मानी। बाद में रेलवे का बिजली सप्लाई बंद कर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और टावर बैगन के माध्यम से रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद 25000 वोल्ट के बिजली के पोल से लड़की को नीचे उतारा गया। डॉवन एवं अप लाइन में बिजली काटी रहने से जहां बेगूसराय स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस खड़ी रही वहीं बरौनी के तरफ भी कई ट्रेन खड़ी रही।
Girl climbs electric pole near Tilrath railway station of Begusarai
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेगूसराय आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय रंजन प्रसाद ने बताया कि तिलरथ स्टेशन के निकट बिजली के पोल पर एक मानसिक रूप से बीमार लड़की चढ़ गई थी । जिसे सुरक्षित उतार लिया गया है हालांकि उतारने के बाद लड़की फिर कहीं चली गई है। पर जिस तरीके से लड़की बिजली के पोल पर चढ़ गई और जिस तरीके से वह हरकत कर रही थी लेकिन भगवान का शुक्र था कि वह रेलवे के बिजली की तार की चपेट में नहीं आई जिससे वह बाल बाल बच गई। लेकिन 1 घंटे तक परिचालन बाधित रहा और लोगों की भीड़ लड़की को देखने के लिए मौजूद रही।
Read more: Asia Cup 2023 फाइनल का मुकाबला आज, भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद