India News (इंडिया न्यूज), Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव की है। मृतकों की पहचान हरेराम तांती (50) और चुनचुन प्रसाद सिंह (60) के रूप में हुई है। गांववालों का कहना है कि दोनों ने जहरीली शराब का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मौत का कारण जहरीली शराब था या कुछ और।
पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हरेराम तांती को सांस लेने में तकलीफ के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, चुनचुन प्रसाद सिंह की मौत को ठंड लगने और स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण बताया जा रहा है। तांती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चुनचुन प्रसाद के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
इस घटना के बाद जिले में पुलिस और निषेध उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गैरकानूनी शराब तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक शराब के आदी थे और घटना के एक दिन पहले उन्होंने शराब का सेवन किया था।
बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। अक्टूबर में सारण, सिवान और गोपालगज जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो चुकी थी, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है।
Yuvraj Singh Birthday: ऐसा क्या हुआ कि भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी…
Kapoor Family Met PM Narendra Modi: कपूर परिवार 14 दिसंबर को बॉलीवुड के शोमैन राज…
India News(इंडिया न्यूज़),Hathras Case News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर उत्तर…
India News (इंडिया न्यूज), By-Election Result: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम वार्ड 39…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह…
Facts About Vishnu Awtaar: परशुराम जी की पूजा न किए जाने के पीछे उनके उग्र…