India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया गया है, मामले में बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने अवैध क्लीनिक में अपने दल बल सहित छापेमारी भी की है। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के जीजा ने इस घटना को अंजाम दिया और फिर नाबालिग को गर्भवती कर किया गया। वहीं दूसरी तरफ, उसकी गर्भपात कराने के लिए गर्भपात की दवा भी खिलाई गई ।

Delhi Crime News: दिल्ली- NCR में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का खुलासा, हाई प्रोफाइल शादियों को बनाते थे निशाना

पीड़िता ने तोडा दम

गर्भपात की दवाई खिलाने के बाद पीड़िता की तबियत बिगड़ने लगी और फिर नाबालिक की मौत हो गई। ऐसे में, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने अवैध क्लीनिक में आज छापेमारी की है। बता दें, छापामारी के दौरान उन्होंने सदर एसडीपीओ को क्लीनिक सील करने का आदेश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि पुलिस मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर चैन की सांस लेने वाली नहीं है। इस घटना में जितने भी लोग शामिल है, उनकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से की जाएगी, पुलिस ने ऐसा आश्वासन दिया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई हुई शुरू

जांच पता चला कि, आरोपी जीजा ने पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया और जब बाद में गर्भवती होने की खबर आई तो जबरन उसे दवाई खिलाई गई। इस दौरान लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है। लड़की की मौत के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया एवं कार्यवाही करते हुए जीजा सहित एक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Sambhal Jama Masjid Case: जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी तैनात! सर्वे के आदेश पर पुलिस-PAC तैयार