India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bettiah News: बिहार के बेतिया नगर निगम में बुधवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जानकारी के मुताबिक जब वार्ड 14 में निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर गरिमा देवी को पार्षदों ने बंधक बना लिया। घंटों तक माहौल गर्म रहा और पुलिस को हरकत में आना पड़ा।
जानें पूरा मामला
बता दें कि, घटना उस समय हुई जब मेयर गरिमा देवी वार्ड 14 में योजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। मेयर ने घटिया निर्माण की शिकायतों के बाद इलाके का दौरा किया, लेकिन पार्षदों के एक समूह ने मेयर पर आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया। पार्षदों ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इसके अलावा, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने पार्षदों से बातचीत कर मेयर को सुरक्षित छुड़वाया। इस बीच, घंटों तक माहौल तनावपूर्ण रहा और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही।
Delhi Crime News: दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए 12वीं के छात्र की हत्या, 1 गिरफ्तार
पार्षदों पर कार्रवाई की मांग
मेयर गरिमा देवी ने इस मामले को लेकर पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालने का प्रयास बताया। मेयर ने पुलिस अधीक्षक (SP) सौरभ सुमन को लिखित आवेदन देकर पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ, SP सौरभ सुमन भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि घटना की गहन जांच की जाएगी और दोषी पार्षदों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बेतिया नगर निगम में पिछले कुछ समय से गुटबंदी का माहौल बना हुआ है, जहां कई पार्षद मेयर के खिलाफ हैं।
Mangos Quality in UP: यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार शुरू कर रही ये खास प्लांट