India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bhagalpur Crime: भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सिपाही आनंद की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतका के बेटे ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां पिछले कुछ दिनों से परेशान थी और उसे कोई व्यक्ति बार-बार फोन कर ब्लैकमेल कर रहा था। फोन आने पर मृतका घबरा जाती थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो रही थी।

MP Drug Case: पुलिस वाले जिसे समझते रहे मिश्री की डली, वो निकली MDMA ड्रग्स, जानिए पूरा मामला

जानें पूरा मामला

तिलकामांझी थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। पुलिस ने मृतका के फोन की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है ताकि पता चल सके कि कौन उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, फोन आने पर मृतका घबरा जाती थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो रही थी। बता दें कि, मृतका कहलगांव की रहने वाली थी और सिपाही आनंद की पत्नी थी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है, वहीं इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जांच जारी…

जांच के दौरान पुलिस को शक है कि मृतका एक मार्केटिंग कंपनी ‘स्नैपशॉप’ के एक एजेंट के जाल में फंस गई थी, जो उसे ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना के पीछे का सच सामने आने की उम्मीद है। पीड़ित परिवार को ये आश्वासन दिया गया है कि, जल्द दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।

BPSC 70th CCE: बिहार BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित! जानें क्या है नई तारीख