India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें, यह हादसा नागरमल मॉल के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में हुआ। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने हादसे को भयावह बना दिया। इस पूरे घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते रेस्टोरेंट के गेट पर पहुंची।
Delhi Weather News: दिल्ली की हवा हुई साफ, जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड
शार्ट सर्किट से लगी आग
घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के प्रयास में जैसे ही दो लोग गेट के पास पहुंचे, घरेलू सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उनके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामले पर जांच जारी है
स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। पूछताछ के दौरान, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और कुछ ही देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
MP Weather Update: ठंड का बढ़ता प्रकोप, तपमान में तेजी से गिरावत