India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में भागलपुर में कई संगठनों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, यह मार्च गौशाला परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। ऐसे में, इस दौरान संगठनों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रतिरोध मार्च में कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई। ऐसे में, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “मारपीट और अन्य अमानवीय कृत्य यह दर्शाते हैं कि वहां हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही, भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।”
प्रतिरोध मार्च के दौरान शहर के लोगों ने भी भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाई। मार्च के दौरान मानवाधिकारों की रक्षा और हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग करते हुए कई नारे लगाए गए। बता दें, संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाए जाने चाहिए। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से अपील की गई है कि वे बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं ताकि हिंदुओं के साथ न्याय हो सके। इसके साथ ही, इस मार्च ने यह संदेश दिया कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ हर व्यक्ति को आवाज उठानी चाहिए।
IOCL पाइपलाइन में लीकेज से डीजल की मची लूट! ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: सनातन परंपरा के सबसे बड़े आयोजन में अमृत स्नान अब…
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ…
वियतनाम के नए ट्रैफ़िक नियमों के विचार ने भी हल्की-फुल्की टिप्पणियों को जन्म दिया है,…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी…
Life of Aghoris: भगवान शिव के उपासक अघोरियों का नाम सुनते ही मन में राख…