India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur Robbery: बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की दुकान से करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी चोरी हो गई। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है, लोगों के अंदर डर का माहौल है। बता दें, यह वारदात आधी रात को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दी।
Bihar News: यूपी में हुई संभल हिंसा पर भड़के विजय सिन्हा…किस पर साध गए निशाना?
जानें पूरी घटना
जांच में ये पता चला कि, अपराधियों ने दुकान के पीछे ग्रिल और शटर तोड़कर प्रवेश किया। पुलिस ने पाया कि, सीसीटीवी कैमरे को काले प्लास्टिक और पेपर से ढक दिया गया ताकि वारदात रिकॉर्ड न हो। इसके अलावा, अपराधियों ने पहले बिल्डिंग की लाइटें बंद कीं और दुकान के छोटे शटर और ग्लास के दरवाजे तोड़ डाले। पर एक सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के पास पिस्टल और लोहे की रॉड दिखाई दी। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को दुकान की भौगोलिक स्थिति और तिजोरी की चाबी की जानकारी पहले से थी। उन्होंने तिजोरी खोलकर उसमें रखे डायमंड, सोना और चांदी चुरा ली। चोरी की गई ज्वेलरी को अपराधियों ने अपने बैग और पॉकेट में भर लिया। इसके बाद छत के रास्ते से भागते हुए वे जंगल की ओर कूदकर फरार हो गए।
पुलिस जुटी जांच में
स्वर्ण कारोबारी ने बताया कि उनकी 24 साल की मेहनत चोरों ने लूट ली। चोरी गई ज्वेलरी की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना के बाद खरीक बाजार के व्यवसायियों ने बाजार बंद करने का आह्वान किया और पुलिस पर रात्रि गश्त में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके अलावा, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था, जिससे व्यवसायियों में भारी नाराजगी है। व्यवसायियों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।