India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bhagalpur Student News: बिहार के भागलपुर में बच्चों ने स्कूल में ताला लगाया. छात्र और अभिवावक रास्ते को लेकर काफी दिन से नाराज थे. दिवंगत पूर्व विधायक ने भी बच्चों की आवाज काफी समय पहले उठाई थी.

रामविलास पासवान ने भी आवाज उठाई

दरअसल, भागलपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव टीकर में स्कूल जाने वाली सड़क को लेकर बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल जाते समय सड़क नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी होती है. कई छात्र गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. खेत मालिक द्वारा सड़क बंद कर दी गई और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसको लेकर रामविलास पासवान ने भी आवाज उठाई थी.

Patna Murder: पटना में BJP नेता की हत्या पर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बोले- CM से नहीं संभल रहा…

जब तक इस समस्या का समाधान नहीं

बच्चों का कहना था कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता, स्कूल बंद रहेगा. पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने भी स्कूल जाने वाली सड़क को लेकर दो-तीन बार विधानसभा में आवाज उठाई थी. लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ. स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों की संख्या करीब एक हजार है, जबकि शिक्षक 18 हैं. बच्चों और ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह ने बताया कि छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया

कौन है प्रणीति शिंदे, जिसके साथ जुड़ रहा Rahul Gandhi का नाम, राजनीति में रच चुकी हैं इतिहास