India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Darshan Train: भारत दर्शन यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन को बेतिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन, जिसे आईआरसीटीसी ने बिहार के बेतिया से शुरू किया है, भारत गौरव ट्रेन के नाम से जानी जाती है। इस ट्रेन की यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी और यह 3 सितंबर को बेतिया लौटेगी। इस ट्रेन का उद्देश्य देश के प्रमुख तीर्थस्थलों और छह ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराना है।
ट्रेन बेतिया से रवाना होकर यूपी और बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी, जहां तीर्थयात्री सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान, यात्रियों को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा के दर्शन, श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।
पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व का पल है। उन्होंने भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण योजना बताया, जिससे तीर्थयात्रा का अनुभव कम खर्च में उपलब्ध कराया जाएगा। यह बेतिया से पहली बार शुरू हुई ट्रेन है, जबकि इससे पहले रक्सौल से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन हो चुका है।
इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। ट्रेन में एक हजार लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, खाना इलेक्ट्रिक से तैयार किया जाएगा, जो कि इस ट्रेन की एक अनोखी विशेषता है। इस यात्रा के दौरान, रेलवे द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं और सुविधाजनक यात्रा अनुभव यात्रियों के लिए एक यादगार धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…