India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती दी थी वहीं अब एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भालपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी ओडिशा के जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। चोरों ने कई मामलो में अपनी भागीदारी स्वीकार की है साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से ₹4.25 लाख नकद और ठगी में इस्तेमाल नकली सोने जैसा पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया है।
सुनसान घरों को बनाते थे निशाना
पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपने मास्टरप्लान का खुलासा किया उन्होंने बताया की वो दिन के समय सुनसान घरों की रेकी करते और जेवर साफ करने के बहाने घरों में घुसकर जानकारी जुटाते। रात में यह गैंग सक्रिय होकर सुनसान इलाकों में चोरी करता। 18 और 22 दिसंबर की रात भालपट्टी थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस को इनकी खोज में लगा दिया। घर के मालिकों ने 25 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
अदलपुर चौक बना गिरफ्तारी का केंद्र
भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर चौक पर पुलिस ने संदिग्ध सामानों की जांच के दौरान सातों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद चोरों की साजिश बेनकाब हो गई। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया, “यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। इनके कुछ साथी ओडिशा भाग गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है। नकली सोने का उपयोग ठगी में किया जाता था।” यह मामला दरभंगा में ओडिशा के चोरों की सक्रियता का पहला उदाहरण नहीं है। पुलिस ने पहले भी ऐसे गिरोह पकड़े हैं और अब पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के सीहोर में बड़ा हादसा, गिरा निर्माणाधीन पुल, कई लोगों की मौत