India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले ली।  बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार आज (9 नवंबर) सुबह करीब 9 बजे बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी स्टेशन पर 1  शंटमैन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 15204 ट्रेन की शंटिंग का काम कर रहा था। कोच की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन पीछे आ जाने से शंटमैन की कोच और इंजन के बीच दब जाने से मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुए इस हादसे में मरने वाले रेलवे कर्मचारी की पहचान दलसिंह सराय गांव के रहने वाले 35 साल अमर कुमार रावत के रूप में हुई है।

हादसा देख भाग खड़ा हुआ

जिस समय इंजन ने रेलवे कर्मचारी को कोच की ओर धक्का दिया उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन इंजन छोड़कर ड्राइवर भाग गया। स्थानीय लोगों के मुताबितड्राइवर ने पहले तो गलत तरीके का इस्तेमाल करते हुए इंजन को पीछे किया और फिर हादसा देख भाग गया।

रेल कर्मी की जान भी चली गई

इस हादसे पर स्थानीय रेलवे यूनियन ने रेल प्रसाशन पर बड़ा आरोप लगाया है कि कपलिंग का काम करने के लिए कम से कम 4 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, लेकिन यहां सिर्फ 1  शंटमैन और ड्राइवर से ये काम कराया जा रहा था जिससे सही कोऑर्डिनेशन नहीं बन सका और रेल कर्मी की जान भी चली गई।