India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher Salary: बिहार शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3,278 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सैलरी मिलने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। यह राशि सभी जिलों को भेजी जा चुकी है और शिक्षकों को जल्द ही उनके खातों में वेतन का भुगतान किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नवंबर महीने की सैलरी पहले ही दी जा चुकी है, और अब दिसंबर सहित आने वाले महीनों की सैलरी का भुगतान जल्द किया जाएगा। इससे हजारों शिक्षकों को वित्तीय राहत मिलेगी, और उनका इंतजार खत्म होगा।
वहीं, शेखपुरा जिले के शिक्षकों के लिए एक और खुशखबरी है। शेखपुरा में 1163 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है। इन शिक्षकों को यह दर्जा सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद प्राप्त हुआ है। अब ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में काम करेंगे। इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया है, और उन्हें 1 से 7 जनवरी तक अपने स्कूल में योगदान देना होगा। एक सप्ताह तक योगदान देने के बाद ये शिक्षक राज्यकर्मी के रूप में स्थायी हो जाएंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अन्य शिक्षकों के लिए भी सक्षमता परीक्षा की काउंसलिंग जारी है। जल्द ही अन्य शिक्षकों को स्थायी नौकरी मिल जाएगी। इस कदम से शिक्षकों को न केवल वित्तीय मदद मिलेगी, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र के…