India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में घुसकर लूट और कर्मी की हत्या मामला का उद्भेदन पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड संदीप कुमार झा को सरैया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने मास्टरमाइंड के घर से इस घटना में उपयोग किए गए हथियार लूटी गई राशि का 12 हजार रुपये घटना में उपयोग बाइक और घटना के दिन पहले हुए कपड़े को बरामद किया है। SSP सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
अलग-अलग जिले में रेड किया गया
आपको बता दें कि पिछली 19 जनवरी की रात को 9 से 10 की संख्या में पहुंचे हुए अज्ञात बदमाशों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र इलाके के फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में घुसकर जमकर लूटपाट किया गया था। इस दौरान 1 कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान में अपराधी ने करीब 5 लाख रुपये नकदी को लूटा था और वहीं फ्लिपकार्ट के गोदाम से कई सामान को लेकर चले गए थे, जिसके बाद मामले में SDPO टाउन टू बिनीता सिन्हा के नेतृत्व में 1 विशेष टीम का गठन किया गया था।इस मामले में जांच में अलग-अलग जिले में रेड किया गया।