India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल स्थित लौकही थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार दोपहर को लौकही थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर करियौत गांव में छापेमारी की। इस दौरान सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चार हथियार, 11 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

क्या है पूरा मामला

फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना अध्यक्ष रोशन कुमार और सशस्त्र बलों के सहयोग से करियौत चौक पर छापेमारी की गई, जहां इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Bihar Farmers: सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे का निर्माण किसानों का विरोध बढ़ा, सरकार पर लगाए आरोप

इनसे देसी कट्टा, देसी पिस्टल, कारतूस, नशीली दवाइयां और पूर्व घटना के पीड़ित का पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से आठ स्मार्टफोन और तीन बाइक भी जब्त की।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हुई है। इनमें सत्येंद्र कुमार यादव, महादेव कुमार यादव, कमलदेव राय, मोहम्मद नौशाद आलम, हरिओम कुमार मुखिया, राम प्रवेश ठाकुर और संतोष कुमार राय शामिल हैं। सभी आरोपी संतोष कुमार राय के घर से पकड़े गए।

पुलिस का एक्शन

इन अपराधियों ने लौकही थानाध्यक्ष के खिलाफ धमकी भरा वीडियो भी वायरल किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Indore News: सड़क पर उतरी इंदौर की पुलिस! बड़ा अभियान जारी, 249 बदमाश गिरफ्तार