India News (इंडिया न्यूज), Nawada Police: नवादा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50,000 रुपये का इनामी नक्सली कमांडर उमेश रविदास को सदर अस्पताल के पास गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नवादा एसपी अभिनव धीमान की अगुवाई में हुई और उन्होंने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान इस बड़ी सफलता का खुलासा किया।

BPSC Recruitment: BPSC भर्ती परीक्षा में खुलासा, फर्जी अभ्यर्थियों का बड़ा जाल, शातिर गिरोह पकड़ाया

क्या है पूरा मामला

उमेश रविदास पर 30 जनवरी 2015 को कौवाकोल थाना क्षेत्र के शेखेडेवरा में हुए नक्सली हमले का आरोप है। इस हमले में करीब 150 से 200 नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले किया था और स्थानीय लोगों से मोटरसाइकिल छीन ली थी। नक्सलियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों से मारपीट भी की थी। इस हमले का नेतृत्व उमेश रविदास ने अन्य नक्सली कमांडरों के साथ किया था।

पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया था और उमेश रविदास की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। हालांकि वह कई वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस के पकड़ से बाहर था। इसके बाद पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया और अंततः 29 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल नवादा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

उमेश रविदास की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तारी के बाद उमेश रविदास से सघन पूछताछ की गई, जिसमें उसने 10 साल पुरानी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। फिलहाल पुलिस उससे और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे नक्सली गतिविधियों पर और कड़ा प्रहार होगा।

Bihar Police: अब पुलिस और प्रेस के स्टीकर का नहीं होगा गलत इस्तेमाल, बिहार DGP विनय कुमार का बड़ा बयान