India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Bihar flood News: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और सड़क पर पानी भर गया है। वहीं पटना के अथमलगोला में नेशनल हाईवे 31 पर गंगा का पानी पहुंच गया है। ऐस में सरकार बाढ़ के खतरे के बीच अलर्ट मोड पर है।
नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार में बाढ़
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के मुताबिक, नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और उनकी सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जिले के अधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उन्हें दिशा-निर्देश दिए हैं।बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और सड़क पर पानी भर गया है.। वहीं नेशनल हाईवे 31 पर गंगा का पानी काफी भर गया है।
वहीं आपको बता दें कि 2016 में भी गंगा के किनारे बने नेशनल हाईवे 31 के पास इस इलाके में पानी भर गया था। ऐसे में बिहार की फल्गु और सकरी नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण कई छोटे बांध टूट गए, इससे पटना के ग्रामीण इलाके और नालंदा के निचले इलाके में जलभराव हो गया हैं।वहीं जानकारी के मुताबिक झारखंड में भारी बारिश के बाद दोनों नदियां उफान पर पहुंच गई हैं। नालंदा के पंडारक और फतुहा प्रखंड और हिलसा प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात हैं।
Alwar Accident:अलवर में दर्दनाक हादसा! बाइक सवार की मौके पर मौत 1 घायल