India News(इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के अररिया जिले में एक विशाल पुल टूटकर नदी के अंदर जा गिरा जिसके बाद आम लोगों के लिए संकट दिखता नजर आया। आपको बता दें कि इस पुल के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की लागत लगी थी। निवासियों ने इसे लापरवाही बताया है क्योंकि इस पुल को बने केवल एक साल हुए थे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

केरल के कन्नूर में हुआ बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

अररिया जिले में गिरा पुल

जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में एक पुल टूटकर नदी में गिर गया। यह पुल अररिया के पड़किया घाट पर बना था। बताया जा रहा है कि बकरा नदी पर बने इस पुल के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हुए थे। पुल को बने एक साल भी नहीं हुआ था। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। आपको बता दें कि इस पुल की लागत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही पड़किया पुल के तीन पिलर बहकर नदी में गिर गए, जिससे पुल टूट गया और आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।

T20 World Cup 2024 : सुपर 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड-Indianews