India News (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ पर्व के मौके पर गुरुवार को पूजा के लिए फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में गिर गए. इनमें से 10 वर्षीय बहन की मौत हो गई। वहीं उसका 8 वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, गनौली गांव में यह घटना हुई। भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। कुएं में गिरकर मरने वाली बच्ची की पहचान रंजना कुमारी के रूप में हुई है। दोनों दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के हावी पंचायत के पोखर गांव के रहने वाले थे।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई-बहन अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ छठ पर्व मनाने डुमरा मोहन पंचायत के गनौली गांव आए थे. गुरुवार की सुबह वे पूजा के लिए फूल तोड़ने गांव में निकले थे. बताया जाता है कि एक पुराना कुआं झाड़ियों से ढका हुआ था।जिसके कारण जानकारी के अभाव में दोनों उसमें गिर गईं। शोर सुनकर ग्रामीण रामबली मंडल कुएं में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला।
इसके बाद उन्हें शिवाजीनगर पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बहन रजनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। भाई हर्ष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इस संबंध में शिवाजीनगर थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी ओर मृत बच्ची के परिजनों के चीत्कार से गांव में छठ की खुशियां मातम में बदल गईं।
Delhi: सज गया दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा छठ घाट, लगभग 20 हजार महिलाएं देती हैं छठ का अर्घ्य