India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है। जहरीली हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पद सकता है। ऐसे में, राज्य के 20 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। सबसे चिंताजनक हालात पूर्णिया और हाजीपुर में हैं, जहां AQI रेड जोन में पहुंच गया है।
By Poll Election Results: विधानसभा सीट पर शुरू हुई वोटों की गिनती, किसके सिर सजेगा ताज?
हाजीपुर के बाद अब पूर्णिया आया रेड जोन में
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ, हाजीपुर की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। इन इलाकों में प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ऐसे माहौल को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह और रात के समय घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि इन समयों में प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ जाता है।
लोगों को मास्क पहनने की सलाह
हवा में बढ़ती खराबी को मद्देनजर रखते हए लोगों को मास्क पहनने, घर के अंदर रहकर व्यायाम करने, और खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी गई है। देखा जाए तो, राज्य में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों का धुआं, निर्माण कार्य, और पराली जलाने की घटनाएं बताई जा रही हैं। साथ ही ठंड के मौसम में हवाओं की गति धीमी होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में ही बने रहते हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से प्रदूषण रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। जब तक सुधार नहीं होता, लोगों को खुद ही सतर्क रहकर अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा।
Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ी ठंड और कोहरे की वापसी, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी