इंडिया न्यूज़(पटना): केंद्र सरकार द्वारा लाई गए अग्निपथ योजना का विरोध लगभग पूरे देश में हो रहा है लेकिन इसके केंद्र है बिहार और उत्तर प्रदेश,बिहार में बीजेपी के साथ सत्ता में हिस्सेदार जनता दल यूनाइटेड का अग्निपथ स्कीम के विरोध में बयान आ चूका है,अब बिहार में प्रदर्शनकारियो के निशाने पर भाजपा के नेता और दफ्तर आते दिख रहे है.

बीते दिनों नवादा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था ,नवादा जिले के वारिसलीगंज से बीजेपी विधायक अरुण देवी की गाडी में तोड़ फोड़ भी की गई थी ,तो आज बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बिहार के बेतिया स्थित आवास में तोड़ फोड़ की गई,रेणु देवी के पुत्र ने बातचीत में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया की “हमारा परिवार अभी पटना में है, बेतिया में हमारे घर पर हमला किया गया ,जिसके कारण हमें काफी नुकसान हुआ है” इसके बाद बेतिया में ही भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के घर पर तोड़ फोड़ की गई जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया.

इन प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना से होने वाली भर्ती की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 23 कर दी है जो की पहले 21 थी पिछले दो साल से कोरोना के कारण भर्ती नहीं हो पाई थी जिसके कारन केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया और यही प्रदर्शनकरियो की सबसे बड़ी मांग भी थी.