होम / Bihar Politics: ‘तेजस्वी को CM बनाना चाहते थे ललन सिंह’, BJP नेता सुशील मोदी ने बताई वजह

Bihar Politics: ‘तेजस्वी को CM बनाना चाहते थे ललन सिंह’, BJP नेता सुशील मोदी ने बताई वजह

Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 30, 2023, 6:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है। जनता दल यूनाइटेड में बड़ा बदलाव हुआ है। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आखिरकार जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है। जिसके बाद जेडीयू को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी का बयान सामने आया है। सुशील मोदी ने दावा किया है कि जेडीयू का टूटना तय है।

सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से ललन सिंह का अपमान किया गया, उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया, वे चुप नहीं बैठेंगे। बीजेपी सांसद ने दावा किया कि जल्द ही ललन सिंह अपने कुछ विधायकों के साथ राजद में शामिल होंगे।

‘जेडीयू का टूटना तय’

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की कमान तेजस्वी यादव को सौंपी जा सकती है, जबकि नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब कुछ भी हो, जेडीयू का टूटना तय है। ललन सिंह जरूर कोई बड़ा कदम उठाएंगे।

‘तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते थे ललन सिंह’

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। उन्होंने लालू यादव से मुलाकात भी की थी और इसकी योजना भी बनाई थी। ललन सिंह ने अपनी पार्टी के 12-13 विधायकों को हरा दिया था। ताकि तेजस्वी की ताजपोशी हो सके।

‘जेडीयू की हालत हुई खराब’

सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। क्योंकि नीतीश कुमार उनके खेल से वाकिफ थे। इससे पहले कि ललन सिंह विधायकों को तोड़कर राज्य में कोई बड़ा खेल कर पाते, नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से हटाकर खुद पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली और जेडीयू अध्यक्ष का पद अपने हाथ में ले लिया। सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू की हालत खराब हो गई है, इसलिए उसका टूटना तय है।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT