India News (इंडिया न्यूज), BSEB Bihar Board Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 12वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी तक जारी रहेंगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
रिजल्ट की आधिकारिक जानकारी
20 फरवरी को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस साल इंटर परीक्षा में 12,92,313 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे। वहीं, मैट्रिक परीक्षा में 15,85,868 छात्र शामिल हुए, जिनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के परीक्षा दे रहे हैं।
Rohtas Crime: एग्जाम के दौरान चीटिंग को लेकर हुआ था झगड़ा, दो छात्रों को खुलेआम मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर
ऐसे करें बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक
बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं:
1. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट [biharboardonline.bihar.gov.in](http://biharboardonline.bihar.gov.in) पर जाएं।
2. होम पेज पर 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और रोल को दर्ज कर सबमिट करें।
4. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
– 2024 में इंटर का रिजल्ट 23 मार्च को जारी हुआ था, जिसमें 87.21% छात्र सफल रहे थे।
– मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को आया था, जिसमें 82.91% छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
– 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे और परीक्षा 1548 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उत्साह
इस बार भी बिहार बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट को लेकर उत्साहित हैं। बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। अब सभी को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, जिससे उनका अगला शैक्षणिक सफर तय होगा।