नाव में कुल 25 लोग थे सवार
इंडिया न्यूज, पटना:
राज्य में रविवार सुबह बड़ा हादसा उस समय घटित हुआ जब  मोतिहारी जिले के चिरैया प्रखंड के सिकरहना नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे यह नाव नदी पार कर रही थी। उस समय नाम में 25 लोग सवार थे। हादसे में 20 लोग लापता हैं। जबकि एक की मौत हो गई है। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इसलिए कर रहे थे नदी पार

जानकारी के अनुसार नाव में सभी लोग घास लाने के लिए सवार हुए थे। महिला मुन्ना देवी सहित दो को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। नाव पलटने के बाद नदी में बह रहे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किया। लेकिन बहाव तेज और पानी गहरा होने के कारण वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची के शव को निकाला गया है।

एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Connact Us: Twitter Facebook