India News(इंडिया न्यूज),Bihar Bullet Train: बिहार के भोजपुर जिले के 38 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है, जिससे क्षेत्र के विकास और आधुनिकता की नई इबारत लिखी जाएगी। 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली-हावड़ा वाया वाराणसी-भोजपुर-पटना कॉरिडोर का हिस्सा है। इसके लिए सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है।
रूट और गांवों की स्थिति स्पष्ट
भोजपुर जिले के बकरी और जलपुरा सहित 38 गांवों से होकर गुजरने वाले इस रूट को लेकर भ्रम की स्थिति अब समाप्त हो गई है। हाल ही में फाइनल एरियल सर्वे के बाद रूट को अंतिम रूप दिया गया है। इस परियोजना के तहत बक्सर से आरा तक का रूट एलिवेटेड रहेगा, जिसकी ऊंचाई 10 से 15 मीटर होगी। रूट में भोजपुर जिले के महुरही, तीयर, हेतमपुर, बनवां, जलपुरा जैसे कई गांव शामिल हैं।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने इस परियोजना के लिए 96 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा है। रैयतों से सहमति प्राप्त करने और भूमि के दस्तावेज दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है, ताकि मुआवजे की प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए। चिन्हित प्लॉट्स में मौजूद घर, पेड़ और अन्य संरचनाओं का मुआवजा भी अलग से दिया जाएगा।
यात्रा का समय होगा बेहद कम
इस हाई-स्पीड ट्रेन के शुरू होने के बाद आरा से हावड़ा की दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। वहीं, वाराणसी से हावड़ा का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा। ट्रेन के निर्माण में जापानी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जो तेज गति और सुरक्षित यात्रा के लिए जानी जाती है।
विकसित भारत के सपने को करेगी साकार
यह परियोजना वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके माध्यम से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। भोजपुर जिले से गुजरने वाली इस ट्रेन का कुल रूट लगभग 50 किलोमीटर का होगा। भोजपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए यह बुलेट ट्रेन परियोजना विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पूरा होना क्षेत्र के नागरिकों के लिए आधुनिकता और समृद्धि के द्वार खोलेगा।
बिल्ली वाली साध्वी के नाम से मशहूर हुई साध्वी राधिका, पिछली बार लाई थीं खरगोश