होम / Bihar Bypoll 2024: विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेंगी 9 महिलाएं, कुल 51 उम्मीदवार

Bihar Bypoll 2024: विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेंगी 9 महिलाएं, कुल 51 उम्मीदवार

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 26, 2024, 12:36 pm IST

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll 2024: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिनमें रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिनमें 9 महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

Singer Sharda Sinha: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा हुई दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती

जाने डिटेल में

बता दें कि, बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान इन चार विधानसभा क्षेत्रों के विधायक सांसद बन गए थे, जिससे ये सीटें खाली हो गईं और अब उपचुनाव के जरिए नए प्रतिनिधि चुने जाएंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में, बेलागंज विधानसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि तरारी से 14, इमामगंज से 11, और रामगढ़ से 3 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बार चुनावी मैदान में महिला उम्मीदवारों की उपस्थिति ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है। साथ ही बता दें, नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर तक की जाएगी, जिसके बाद नामांकन वापस नहीं लिया जा सकेगा। चुनावी माहौल गर्मा गया है और सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति के तहत प्रचार में जुट गए हैं।

सभी को 13 नवंबर का इंतजार

देखा जा रहा है कि, महिला उम्मीदवारों की सक्रियता ने इस चुनाव में खास दिलचस्पी पैदा की है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे जीतकर राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना पाती हैं। बिहार के इन उपचुनावों में सभी पार्टियों की निगाहें टिकी हैं और इन क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। अब देखना है कि 13 नवंबर को होने वाले मतदान में किसकी जीत होती है और जनता किसे अपना नया जनप्रतिनिधि चुनती है।

Virendra Sachdeva News: वीरेंद्र सचदेवा अस्पताल में हुए भर्ती, यमुना में डुबकी के बाद बिगड़ी तबीयत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.