India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार में आज चार विधानसभा सीटों – बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बता दें कि, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए। इसके अलावा, अर्धसैनिक बलों की तैनाती और CCTV कैमरों के माध्यम से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां पूरी जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। चुनाव में सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

02:41 PM

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के बीच प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “बिहार में उपचुनाव हम ही जीत रहे हैं, और झारखंड में भी जीत हमारी ही होगी। आगे कहा की, उन्हें जनता का विश्वास उनके साथ है।

01:51 PM

बिहार में 1 बजे तक 34.77% वोटिंग

रामगढ़ – 34.43% वोटिंग
इमामगंज – 38.17% वोटिंग
तरारी – 30.9% वोटिंग
बेलागंज – 35.51% वोटिंग

12:53 PM

गया के इमामगंज में मतदान के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उपचुनाव में चारों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीत हासिल रहे हैं। ऐसे में, प्रशांत किशोर को बड़बोला नेता भी कह दिया। बता दें, 23 नवंबर को काउंटिंग होगी।

12:22 PM

चारों सीटों पर 11 बजे तक की वोटिंग- तरारी में 19.6 फीसद मतदान हुआ है। बता दें, सबसे अधिक वोटिंग अभी तक बेलागंज में यानि, 24.81 हुई है। वहीं, इसके अलावा इमामगंज में 23.25 और रामगढ़ में 21.56 प्रतिशत वोटिंग हुई।

11:21 AM

खबर आई है कि, तरारी विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक का सिर फट गया और दूसरे पक्ष के कई लोगों को चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, विवाद एक पार्टी को वोट देने को लेकर हुआ। ऐसे में, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी केके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

10: 51 AM

गया जिले के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी चुनाव प्रचार के दौरान बूथों पर घूम रही हैं। इसी दौरान, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी वर्गों का काफी समर्थन मिल रहा है और लोग हमारे पक्ष में मतदान कर रहे हैं। इसके बाद, दीपा मांझी ने विश्वास जताया कि इस बार इमामगंज विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का व्यापक समर्थन देखा जा रहा है।

10:47 AM

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर लोग वोट कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

10:18 AM

9 बजे तक 4 सीटों पर 9.53 फीसद वोटिंग हुई है। बता दें, रामगढ़ में अभी तक सबसे अधिक यानि 11.35 फीसद वोटिंग हुई है। इसके अलावा, सबसे कम मतदान इमामगंज सीट पर हुई है, 8.46%, वहीं बेलागंज में 9.12% और तरारी में 9.3% वोटिंग हुई है।

09:38 AM

मतदान के दौरान कैमूर में बूथ नंबर 57 और 58 पर लोगों ने वोट देने से इंकार कर दिया है। रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। फिलहाल इस मामले को लेकर मतदान केंद्र के पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी है.

09:10 AM

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी भी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे।

08:43 AM

गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर उत्साहजनक माहौल है। ऐसे में, हमारे संवाददाता बिप्लव कुमार के अनुसार, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बिकुआ कलां के बूथ संख्या 21 पर मतदाता लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही, महिला और पुरुष मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

08:31 AM

बता दें, तरारी सीट पर में कुल 181 बूथों पर चुनाव आयोग के अधिकारी के साथ-साथ सुरक्षाबल भी तैनात हैं। इसके अलावा, 166 मतदान केंद्रों पर तमाम व्यवस्था की गई है. चुनाव के लिए कई अधिकारी खास रूप से तैनात किए गए हैं। 15 जोनल दंडाधिकारी, 43 सेक्टर दंडाधिकारी, तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.

07: 36 AM

बता दें, गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। उर्दू प्राथमिक विद्यालय बिकुआ कलां के बूथ संख्या 21 पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में, लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए महिला और पुरुष मतदाता लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार में हैं। इसके अलावा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

07:31 AM

चारों सीट पर उपचुनाव शुरू हो चूका है। सात बजते ही मतदान शुरू हुआ। सभी बूथों पर चुनावी अधिकारी भी मौजूद, किसी भी प्रक्रिया में अभी तक कोई बाधा नहीं आई है। शांतिपूर्वक मतदान आरंभ हुआ है।

07:05 AM

वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथ खुल चूका है। बूथों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ेगी।