India News (इंडिया न्यूज),Bihar Caste Census: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हिंदुओं की सर्वाधिक आबादी है। ये आबादी 81.9986 फीसदी है। वहीं अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 36.01 फीसदी, पिछड़े वर्ग की आबादी 27.12 प्रतिशत, SC-19.65 फीसदी, ST- 1.6 प्रतिशत और मुसहर की आबादी 3 फीसदी बताई गई है। सरकार की जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की कुल आबादी तेरह करोड़ से अधिक है।
इस बीच जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “कई जगहों पर जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ये काम मानवता के लिए हुआ है। सरकार के पास डाटा होना चाहिए, उसी हिसाब से योजनाएं बनाई जाएंगी। हम कई बार मांग कर चुके हैं…देश भर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, यहां तो जनगणना भी नहीं हो रही है। आपको पता होना चाहिए कि आपकी आबादी कौन सी स्थिति में है।”
इस बीच यहां ये भी बता दें कि जातीय जनगणना के खिलाफ याचिकाकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जातीय जनगणना पर आगे बढ़ने से रोकने का आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर यथास्थिति का आदेश देने से इंकार किया। कोर्ट ने कहा- हम राज्य सरकार को नहीं रोक सकते। हालांकि कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम किसी सरकार को नीतिगत मामले में कोई फैसला लेने से नहीं रोक सकते।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: बिहार में NDA को बड़ा झटका, नीतीश के साथ फिर आएंगे जीतन राम मांझी!
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…