India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: लोकसभा चुनाव को नजदीक आते की बिहार की राजनीति में हलचल बरकरार देखी जा रही है। हाल में कई चुनावी रणनीति की उठावपटक के बाद सीएम नीतीश अचानक से बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी मौजूद रहे। हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया है कि यह बैठक किस बात को लेकर हुई है।

इस कार्यक्रम के बाद मिलने पहुंचे सीएम नीतीश

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

इसके बाद ही मुख्यमंत्री राज्य के राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

कांग्रेस का किया दावा सरासर गलत

वहीं, इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था कि उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें राहुल गांधी की जनसभा में नीतीश को शामिल होने की बात हुई थी। खालिद ने आगे बताया कि अब तक कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को कोई भी अधिकारिक निमंत्रण नही मिला है। कांग्रेस का नीतीश कुमार के जनसभा में शामिल होने की बात सिर्फ अफवाह है। यह सत्य नहीं है।

बिहार में सियासी कयास बरकरार

वहीं, पिछले दिनों भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सुबह अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से भी बिहार की राजनीति में कई सियासी कयास लगने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-