India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: लोकसभा चुनाव को नजदीक आते की बिहार की राजनीति में हलचल बरकरार देखी जा रही है। हाल में कई चुनावी रणनीति की उठावपटक के बाद सीएम नीतीश अचानक से बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी मौजूद रहे। हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया है कि यह बैठक किस बात को लेकर हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
इसके बाद ही मुख्यमंत्री राज्य के राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
वहीं, इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था कि उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें राहुल गांधी की जनसभा में नीतीश को शामिल होने की बात हुई थी। खालिद ने आगे बताया कि अब तक कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को कोई भी अधिकारिक निमंत्रण नही मिला है। कांग्रेस का नीतीश कुमार के जनसभा में शामिल होने की बात सिर्फ अफवाह है। यह सत्य नहीं है।
वहीं, पिछले दिनों भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सुबह अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से भी बिहार की राजनीति में कई सियासी कयास लगने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…