India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar son Nishant Kumar: बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाडला काफी चर्चा में बना हुआ है। निशांत कुमार का नाम इन दिनों हर की जुबान पर चढ़ा हुआ है। पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आए थे तो उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला सीएम बताया था, तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले निशांत कुमार के राजनीति में आने की भी खूब चर्चा इन दिनों बिहार की हवाओं में फैली हुई है।
UP में दर्दनाक हादसा! 3 की हुई मौत
शादी की बात पर क्यों शर्माए निशांत
तो वहीं, इस बीच विपक्ष के बड़े नेता तेजस्वी यादव ने भी निशांत को शादी करने की सलाह दी है। तो चलिए जानते हैं कि खुद निशांत कुमार शादी को लेकर क्या कहा। बता दें कि निशांत कुमार ने एक निजी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि निशांत कुमार शरमा गए और कहा चलो, नमस्ते! और वहां से वो शरमाते हुए निकल गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि निशांत कुमार को घर बसा लेना चाहिए। इसके बाद JDU की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई थी। नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने कहा था कि तेजस्वी यादव को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को सलाह देनी चाहिए।
पिता नीतीश कुमार की ढाल बना बेटा निशांत, जनता को याद दिलाया 19 साल का कार्यकाल
पिता के लिए कोई कुछ कहता है तो दुख होता है
आपको बता दें कि निशांत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। जनता देखेगी कि कौन क्या कह रहा है, लेकिन वो अब पूरी तरह फिट हैं और 5 साल और सरकार चला सकते हैं। पिताजी 38 जिलों का दौरा कर चुके हैं। वह हर जगह मौजूद हैं। अगर कोई मेरे पिताजी के बारे में कुछ कहता है तो मुझे दुख होता है। निशांत कुमार ने इस दौरान कहा कि मेरे पिताजी ही NDA के सीएम फेस होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों में NDA के नेता बैठक करेंगे और सीएम फेस घोषित करेंगे। चुनाव में अभी समय है।