India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने रविवार 8 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान 14 वर्षीय सोमिल राज के रूप में हुई है। वह अपने घर में राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली। राइफल उसके पिता राजीव कुमार सिंह के नाम पर थी। थाना प्रभारी देव गुरु ने बताया कि घटना आनंद विहार कॉलोनी स्थित उसके आवास पर हुई। परिवार के सदस्यों का कहना है कि सोमिल अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंकों से खुश नहीं था। तीन विषयों में उसे 50 से कम अंक मिले थे, जिससे वह तनाव में था।
पप्पू यादव ने बिहार के तीन नेताओं को दी खुली चुनौती, छिड़ा घमासान
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले सोमिल ने अपने दोस्तों को संदेश भेजकर इस कदम के बारे में जानकारी दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से राइफल और सोमिल का मोबाइल फोन जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमिल पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन इस बार उसके कम अंकों ने उसे निराश कर दिया।
यह घटना समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और पढ़ाई के दबाव को उजागर करती है। बच्चों पर पढ़ाई को लेकर ज्यादा दबाव डालने से उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों के साथ संवाद करना चाहिए और उन्हें प्रेरित करने के साथ-साथ उनकी भावनाओं को समझना चाहिए। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
मिर्ची से भरा ट्रक पलटने पर गुस्साए चालकों ने NH-44 पर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…