India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: बिहार के नालंदा में पुलिस ने बीती रात एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान हैं। यह लुटेरा पैंट-शर्ट नहीं बल्कि महिलाओं जैसा सूट पहनकर कमर में हथियार रखकर हाथ हिलाकर वाहनों को रुकवाता था और अपनी दुख भरी समस्या बताकर उन्हें फंसाकर बंदूक की नोक पर लूट लेता था। यह कार्रवाई नूरसराय थाने के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर चौहान मोड़ के पास की गई। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
वहीं, महिला के वेश में गिरफ्तार बदमाश की पहचान भगवानविगहा ओपी थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव निवासी नरेश रविदास के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है।
नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात एक बजे सरकारी नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि बीच सड़क पर लूट हो रही है। यह जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मोबाइल पर लोकेशन भेजा, जिसके बाद पुलिस सिविल ड्रेस में लोकेशन पर पहुंची। पुलिस ने लूटपाट करते हुए लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ लिया। लुटेरा महिला जैसा सूट पहने हुए था। पुलिस ने लुटेरे की आवाज सुनी और जब वह पुरुष निकला तो उसे पकड़कर तलाशी ली, तो उसके कमर से एक देसी पिस्तौल और गोलियां बरामद हुईं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लुटेरे को थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है। इस लूट में उसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। आपको बता दें कि सरमेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रवण यादव को रात में एक महिला लुटेरे ने हाथ हिलाकर रोका और फिर लूटपाट करने लगी, लेकिन पीड़ित ने लोकेशन भेजकर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह लुटेरा लोगों की गाड़ियों को रोकता था, जिसमें एक ही व्यक्ति होता था। हालांकि पुलिस उसकी पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी है।
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…