India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: बिहार के नालंदा में पुलिस ने बीती रात एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान हैं। यह लुटेरा पैंट-शर्ट नहीं बल्कि महिलाओं जैसा सूट पहनकर कमर में हथियार रखकर हाथ हिलाकर वाहनों को रुकवाता था और अपनी दुख भरी समस्या बताकर उन्हें फंसाकर बंदूक की नोक पर लूट लेता था। यह कार्रवाई नूरसराय थाने के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर चौहान मोड़ के पास की गई। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
वहीं, महिला के वेश में गिरफ्तार बदमाश की पहचान भगवानविगहा ओपी थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव निवासी नरेश रविदास के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है।
Rahul Gandhi के लिए नही…कंगना की वजह से कांग्रेस को खोलनी पड़ी तिजोरी, खुलासे के बाद चौकें लोग
ऐसे हुई गिरफ्तारी
नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात एक बजे सरकारी नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि बीच सड़क पर लूट हो रही है। यह जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मोबाइल पर लोकेशन भेजा, जिसके बाद पुलिस सिविल ड्रेस में लोकेशन पर पहुंची। पुलिस ने लूटपाट करते हुए लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ लिया। लुटेरा महिला जैसा सूट पहने हुए था। पुलिस ने लुटेरे की आवाज सुनी और जब वह पुरुष निकला तो उसे पकड़कर तलाशी ली, तो उसके कमर से एक देसी पिस्तौल और गोलियां बरामद हुईं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस लुटेरे को थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है। इस लूट में उसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। आपको बता दें कि सरमेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रवण यादव को रात में एक महिला लुटेरे ने हाथ हिलाकर रोका और फिर लूटपाट करने लगी, लेकिन पीड़ित ने लोकेशन भेजकर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह लुटेरा लोगों की गाड़ियों को रोकता था, जिसमें एक ही व्यक्ति होता था। हालांकि पुलिस उसकी पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी है।