India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंध के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम मधुबन थाना क्षेत्र में दिया गया। मृतक की पहचान नजमत आलम के रूप में हुई है, जो अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था।
Read More: Bihar Politics: कोर कमेटी बैठक में जेपी नड्डा ने की उपचुनाव को लेकर चर्चा, बिहार विकास पर फोकस
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, तीन महीने पहले नजमत अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया। नजमत किसी तरह खिड़की से छलांग लगाकर वहां से भाग निकला, लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई। दोनों पक्षों में तनाव बरकरार रहा। इस हादसे के बाद युवक को लड़की के घऱवाले उठा ले गए थे और ग्रामीणों के सामने बात रखी गई थी। उस समय, मामला किसी तरह सुलझा लिया गया था। इसके बाद, घटना के दिन नजमत अपने दोस्तों के साथ गांव में घूमने निकला था, जब दो व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। नजमत के दोनों दोस्त भी इस हमले में घायल हो गए, लेकिन किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। उन्होंने गांव पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
दो लोगों को हिरासत में लिया गया
मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बता दें कि मधुबन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। इस दर्दनाक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों के बीच गम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
Read More: Air India Show: जोधपुर में हो रहा एयर इंडिया शो, कई देशों के वायुयोद्धा होंगे शामिल