India News(इंडिया न्यूज़) Bihar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अलग-अलग पार्टियों पर हमला कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधा इसके अलावा उन्होंने पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर भी विपक्षी दलों को घेरा था। वहीं शुक्रवार (30 जून) को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में आज कांग्रेस कहीं नहीं है और न ही उनका कोई नेता जमीन पर दिखता है। बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में अपनी पद यात्रा कर रहे थे, फिलहाल पदयात्रा कई दिनों से स्थगित है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, “कांग्रेस आज महागठबंधन वाली सरकार में शामिल है। सरकार में बहुत लोग शामिल हैं, लेकिन इससे क्या हो गया? आज कांग्रेस राजनीतिक संगठन होने के नाते बिहार में कहीं नहीं है। न ही उनके नेता कुछ करते दिखते हैं।…. इस बार कांग्रेस कर्नाटक का चुनाव जीती है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि कर्नाटक में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के की जीत के तौर पर न देखे।”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “कर्नाटक विधानसभा के लिए 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई, उसके एक साल बाद ही 2014 के आम चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक लोकसभा की सीटें जीतकर आई। 2018 के दिसंबर में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतकर आई, लेकिन इसके ठीक 4 महीने बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और अपना खाता तक नहीं खुला।… मैं कांग्रेस या अन्य पार्टियों को भी बता रहा हूं कि देश में हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है।”
बता दें कि प्रशांत किशोर हर दिन बयान जारी कर रहे हैं। इस तरह का बयान प्रशान किशोर कई बार दे चुके है। हालांकि विपक्ष के अलावा वो बीजेपी को भी कई बार चुनाव को लेकर नसीहत देते रहे है।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…