India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar ED Action: बिहार में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाओं को जन्म दिया है।

Ujjain: किसान ने 14 बीघा सोयाबीन में लगा दी आग, जानें क्या है पूरा मामला

जानें सारी डिटेल

ED ने इन दोनों पर काले धन और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों में कार्रवाई की है। अब खबर आ रही है कि गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबियों पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जांच एजेंसियां हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं और सभी गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।
इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई राज्य में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध संपत्ति के खिलाफ बड़े अभियान का हिस्सा है। गुलाब यादव और संजीव हंस के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद उनके करीबियों पर भी शक की सुई घूम गई है, और उनके खिलाफ भी जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

माहौल गरमाया…

इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, और ED हर एंगल से कड़ी नजर रख रही है। माहौल गर्म है और प्रदेश में इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। अब देखना होगा कि आगे किस-किस पर ED का शिकंजा कसता है और यह कार्रवाई किस हद तक पहुंचती है।

Delhi Crime News: रिटायर्ड DRDO वैज्ञानिक के घर में 2 करोड़ की लूट, पूर्व कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार