India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Election 2024: राज्य में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। इस बीच जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने शनिवार ( 26 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की।
Patna News: मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात! जानें सारी डिटेल
प्रशांत किशोर ने प्रचार के दौरान मायावती पर लगाए गंभीर आरोप
प्रशांत किशोर ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के लोग बीएसपी की विचारधारा के आधार पर वोट देते रहे हैं। लेकिन, जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता। उन्होंने कहा कि मायावती करोड़ों रुपये लेकर बीएसपी का टिकट देती हैं। उन्होंने सवाल किया कि करोड़ों रुपये देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसे की।
प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए मतदान करें, ताकि जब यहाँ का कोई युवा दूसरे राज्य में जाए तो कोई उसे बिहारी कहकर गाली न दे।
प्रशांत किशोर ने लोगों से की ये अपील
प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो याद रखिए कि सत्ता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे। वही मुख्यमंत्री जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान आपको अपने हाल पर छोड़ दिया। बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे, लेकिन आपके मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले। यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है।
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह के लोकसभा में जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं। सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।