India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Fake IPS: बिहार के मिथिलेश मांझी, जो फेक IPS बनकर सुर्खियों में आया था, अब अपनी पहली फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रहा है। उसकी फिल्म का नाम भी उसके असली किरदार पर आधारित है – फर्जी IPS। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि, फिल्म का टीजर अब तक 76 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, और इसके एक गाने को केवल तीन हफ्तों में ही 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Cyber Fraud: बक्सर में बैंक मैनेजर ने ही लगाया लोगों को चूना! 6 गिरफ्तार, जानें मामला

काफी चर्चा में आ रहा ‘फेक IPS’

मिथिलेश मांझी का यह किरदार लोगों के बीच चर्चित बना हुआ है। फिल्म में उसने अपने असली कारनामों को पर्दे पर उतारा है, जिसमें दर्शकों के बीच वाहवाही वह बटोर रहा है। इसके अलावा, पहले पुलिस ने उसे वर्दी पहने हुए पकड़ा था, तब मिथिलेश ने दावा किया था कि एक व्यक्ति, मनोज सिंह ने उन्हें फेक IPS बनने के लिए उकसाया और वर्दी पहनने का लालच देकर 2 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि, बाद में पुलिस की जांच में मिथिलेश के सभी बयान झूठे पाए गए थे और उस पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ था।

4 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज

अब मिथिलेश मांझी अपनी पहली फिल्म पर काफी उत्सुकता दिखा रहा है। फिल्म 4 नवंबर को यूट्यूब पर ही रिलीज होगी और इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। दूसरी तरफ, यह देखना दिलचस्प होगा कि असल जिंदगी में सुर्खियां बटोरने वाले मिथिलेश मांझी पर्दे पर कितना प्रभाव डालता है और लोग उसके इस अनोखे किरदार को किस नजर से देखते हैं।

GST on Bima Policy: बोनस में वृद्धि और जीएसटी हटाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश में प्रदर्शन तेज