India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Festival Train: छठ महापर्व के चलते बिहार से बाहर काम करने वाले हजारों लोग अपने परिवारों से मिलने के लिए यात्रा कर रहे हैं। लेकिन, हर साल की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ की समस्या हदें पार कर चुकी है। गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस का नजारा रविवार को कुछ ऐसा ही रहा, जहां यात्री ट्रेन के दरवाजे से प्रवेश न कर पाने पर खिड़की से अंदर घुसने को मजबूर हो गए। सीट न मिलने पर लोग शौचालय के पास फर्श पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति दयनीय हो गई है।

Rajasthan: उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, दिव्यांग और बुजुर्ग घर बैठे करें मतदान

सीटों की मची लूट

महाबोधि एक्सप्रेस के जनरल डिब्बों में लोग इतनी भीड़ में बैठे हैं कि उठने-बैठने में भी परेशानी हो रही है। बता दें कि, दरवाजों तक लोग खड़े हैं, जिससे अंदर-बाहर जाने में मुश्किलें बढ़ गई हैं। त्योहारी सीजन में हर साल यही समस्या देखी जाती है, और इस बार भी स्थिति कोई अलग नहीं है। इसके अलावा, सीट पाने के लिए मची होड़ और टिकट न मिलने की समस्या यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जानकारी के मुताबिक, टिकट की कमी के कारण यात्री मजबूरी में इस तरह की असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। तत्काल टिकट भी पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, जिससे जनरल डिब्बों में भीड़ बढ़ गई है।

जनरल कोच वालों की भी परेशानी

लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है, जिससे उनका सफर कष्टदायी हो गया है। देखा जाए तो, त्योहारी सीजन में रेलवे की यह स्थिति यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। यात्रियों ने रेलवे से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त कोच जोड़ने और सुविधा बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की परेशानियों से राहत मिल सके।

UP Crime News: देर रात घर में घुसकर महिला के साथ किया कांड! जब परिवार वालों को चला पता तो पैरों तले खिसक गई जमीन