India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Flood: बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा के उफान के कारण कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। गंगा में उफान के कारण राजधानी पटना के कई श्मशान घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण गुलबी घाट पर शवदाह के लिए बनाए गए स्थान का निचला हिस्सा पूरी तरह पानी में डूब गया है, जिसके कारण लोगों को ऊपर बने स्थान पर शवदाह करने को मजबूर होना पड़ रहा है। श्मशान घाट के कई हिस्से पानी में डूबे होने के कारण लोगों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
दीघा श्मशान घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए स्थान जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में शवों का दाह संस्कार जेपी गंगा पथ के किनारे सड़क से सटे निचले स्थान पर करने के लिए लोग मजबूर है। कई बार जगह की कमी के कारण लोगों को शव लेकर इंतजार करना पड़ता है।
श्मशान घाट पर बैठने के लिए जो शेड बनाए गए हैं, उनमें भी पानी भर गया है। जिसके कारण लोग सड़क पर बैठकर शव जलने तक इंतजार करते नजर आ रहे हैं। दीघा श्मशान घाट पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि यहां प्रतिदिन 10 से 12 शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है। पानी अधिक होने के कारण दाह संस्कार में दिक्कत आ रही है।
India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के…
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…
India News, (इंडिया न्यूज),Digital Kumbh: योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में अनोखा मामला सामने आया है। अलवर…