India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Flood: सुखे के बाद अब बारीश ने लोगों को जिवन में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गर्मी की शुरूआत में लोग गर्मी से और बारीस के कमी से किसान बेहद परेशान थे। पानी कमी के कारण फसल खराब हो रहा था। लेकिन अब देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिती बनी हुई है। लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। कई जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल से सटे बिहार के सुपौल ज़िले में बढ़ते पानी ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी है।
जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे लोग
पड़ोसी देश नेपाल से सटे बिहार के सुपौल ज़िले में लगातार हो रही बारिश से कोसी, तिलयुगा, बिहुल, खड़ग सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सुपौल में निर्मली शहर से सटे खरग नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। जरौली ढाला के पास डायवर्सन के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। पानी के तेज बहाव में लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं। सुपौल सहित मधुबनी जिले के करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को आवजाही में परेशानी हो रही है।
पानी की वजह से रूके कई काम
बताया जा रहा है कि सुपौल के निर्मली शहर के जरौली ढाला के पास से प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पुल व सड़क निर्माण चल रहा है।इसी रास्ते से हरियाही, जरौली, इस्लामपुर सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों का हर दिन आना जाना रहता है। फिलहाल इस सड़क पर जरौली ढाला के समीप पुल निर्माण अधूरा है। जिसकी वजह से डायवर्सन के रास्ते ही लोग आवागमन करते हैं। इधर, बारिश की वजह से पुल निर्माण का काम भी रोक दिया गया है। ऐसे में डायवर्सन के ऊपर से पानी का बहाव शुरू होने की वजह लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार से नराज शरद पवार का बड़ा बयान, कहा – सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन जब..