India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Floods: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ और कुतरुचक के बीच सकरी नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ ने दो लोगों को संकट में डाल दिया। डेल्हुआ गांव से कुछ लोग नदी पार कर रहे थे, तभी बाढ़ आ गई और वे पानी में फंस गए।

इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग बाढ़ के पानी में फंस गए, लेकिन कुछ लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। बचे हुए दो लोग बिसो यादव और नीतीश कुमार पानी के बीच एक ऊंची जगह पर फंस गए थे।

NDRF ने किया राहत कार्य शुरू

इस स्थिति की सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गोविंदपुर बीडीओ कुमार शैलेंद्र और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम को भी बुलाया।

ये भी पढ़ें: Bihar Education Department: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 410 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

SDM ने बताया

एसडीएम पीयूष कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी काफी तेज था और इसी बीच दोनों लोग नदी में फंस गए थे। राहत और बचाव कार्य में कुल तीन घंटे का समय लगा और दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास नदी में फंसे लोगों की सूचना दी गई, लेकिन प्रशासन को काफी देर से जानकारी मिली।

दोनों व्यक्तियों को किया सुरक्षित

बचाव दल ने बाढ़ के पानी के बीच जोखिम उठाते हुए दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अब दोनों व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। प्रशासन ने इस घटना से सीख लेते हुए भविष्य में ऐसी स्थितियों के लिए बेहतर तैयारी करने की बात की है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति का त्वरित समाधान हो सके।

ये भी पढ़ें: फेफड़ों की गंदगी को 1 ही झटके में बाहर कर देगा ये लाल रंग का जूस, सांस लेने में मिलेगी राहत