India News (इंडिया न्यूज) Bihar : बिहार के मोतिहारीं से एक खबर सामने आई है कि जहाँ एक निजी अस्पताल के लिफ्ट गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि जिसमे से एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक है और अन्य लोग को भी चोटें आई है। वहीं सभी को शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहीं एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया।
बता दें कि यह घटना मोतिहारीं शहर के नगर थाना के सामने के एक निजी अस्पताल की है।
जिसमे की इलाजरत मरीज को देखने उसके परिजन गए थे। वहीं मरीज अस्पताल के उपर तल्ला पर भर्ती था। जिसको देंखने के लिए लोग लिफ्ट में सवार हुए थे और फिर लिफ्ट जब ऊपर की ओर जाने लगा तभी जोर की आवाज हुई और ऊपर से धड़ाम से लिफ्ट नीचे गिर गई।
जिसमें सवार लोगो में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद अस्पताल में कुछ देर के लिया अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लिफ्ट में सवार सभी को किसी तरह से बहार निकाला गया। वही घायल चारों लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी का इलाज हुआ। बता दें कि इस बीच मोहन प्रसाद नाम के व्यक्ति के दोनों पैर में गंभीर चोट लग गई और एक पैर की नस भी कट गया थी। जिसकी वजह से खून बहुत तेजी से बहने लगा। वहीं डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे बहार के लिए रेफर कर दिया।
कार्यवाई के लिये आग्रह किया है
इधर इस मामले में घायल मोहन प्रसाद के बेटा रितिक कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए क़ानूनी कार्यवाई के लिये आग्रह किया है। हलांकि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है ।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि लिफ्ट में ज्यादा लोग सवार हो गए थे, इसलिए यह घटना घटी। हलांकि इन सब के बीच अस्पताल के डॉक्टर से बयान लेने का प्रयास किया गया तो वे बात करना सही नहीं समझे।