India News Bihar(इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: नेता विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर रविवार को बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते डेढ़ लाख नौकरी देने की तैयारी उन्होंने की थी उसका फाइल CM नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया और तब मैं आपसे अनुरोध किया था आने दीजिए इस पर आपने बताया कि बाद में देखूंगा। वहीं, आगे उन्होंने बताया कि अब तेजस्वी यादव सरकार में नहीं है। हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इसको आप पास करवाइए और अगर नौकरी देने में समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी बैठा हुआ है तेजस्वी से पूछो कि कहां-कहां नौकरी मिलेगी।

बिहार में नौकरी नहीं मिलेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव ने बताया कि कौन कहता था कि बिहार में नौकरी नहीं मिलेगी। यही नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे? पैसा कहां से लाएगा तेजस्वी से पूछो, लेकिन हम सरकार में आए तो नौकरी दिलवाई। यह बात सही है कि नीतीश कुमार का ही नाम होगा। किसने यह करवाया हम सब कुछ जानते हैं। हमारा जो प्रयोजन था नौकरी देने का पूरा किया।

सरकार सब कुछ देख रही है

आपको बता दें कि बिहार उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि चारों सीटों पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं। सरकार से बिल्कुल जनता उब चुकी है। चुनाव प्रचार शानदार चल रहा है। और हम लोग चारों स्थान पर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने बताया कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए। हमने 110 हत्याओं का डेटा आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बिहार में हालत क्या है? अपराधियों की बड़ी पावर है, अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार देख रही है।

Indian Railway: रेलवे ने किए छठ पूजा पर विशेष इंतजाम, नई दिल्ली स्टेशन से 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान