Hindi News / Bihar / Bihar Has Raised Its Flag Again 161 Military Officers Will Take Charge 18 Women Will Also Be Seen In Uniform Gaya Became An Example Of This Parade

बिहार ने फिर लहराया परचम! 161 सैन्य अधिकारी संभालेंगे पद; 18 महिलाएं भी दिखेंगी वर्दी में, गया बना इस Parade का मिसाल

Bihar News: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में शनिवार को 26वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस विशेष समारोह के बाद भारतीय सेना को 161 नए सैन्य अधिकारी मिले, जिनमें पहली बार 18 महिलाएं भी सैन्य अधिकारी बनीं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में शनिवार को 26वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस विशेष समारोह के बाद भारतीय सेना को 161 नए सैन्य अधिकारी मिले, जिनमें पहली बार 18 महिलाएं भी सैन्य अधिकारी बनीं।

ऑफिस जाते वक्त गोलियों से भून दिया गया इतना बड़ा अधिकारी, इस राज्य में सड़कों पर घूम रहे गुंडे, जनता में मची चीख पुकार

बिहार में मॉब लिंचिंग! जरा से शक के चलते युवक को पीट-पीटकर उतार मौत के घाट… दरवाजे पर रखकर शव हुए फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान

161 military officers will take charge; 18 women will also be seen in uniform

पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन

जानकारी के अनुसार पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। ऐसे में, इस दौरान पहली बार भारतीय सेना में शामिल रोबोटिक म्यूल का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, कैडेट्स ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए, जिनमें घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्काई ड्राइविंग, एरियल स्टंट आर्मी और डॉग शो शामिल थे। इसके साथ ही, 3 मार्च को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था।

लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी रहे मुख्य अतिथि

बता दें, पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कैडेट्स को बैज लगाकर देश को समर्पित किया और प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया, लेकिन इस बार पहली बार 18 महिलाओं ने भी कठिन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में जगह बनाई। यह एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसने महिला सशक्तिकरण और भारतीय सेना में उनकी बढ़ती भागीदारी को दर्शाया।

कैडेट्स ने ली देश सेवा की शपथ

बता दें, पासिंग आउट परेड के बाद सभी ऑफिसर कैडेट्स को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे, जिनके लिए यह गर्व का क्षण था। इसके बाद पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को आधिकारिक रूप से सेना में शामिल किया गया। जानकारी के अनुसार, गया ओटीए की 26वीं पासिंग आउट परेड ने भारतीय सेना को 144 पुरुष और 18 महिला सैन्य अधिकारी दिए, जो आने वाले समय में देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह आयोजन भारतीय सेना की ताकत और विविधता को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक क्षण था।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Tags:

Bihar News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue