India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। जहरीली शराब के कारण छपरा में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की आंखों की रोशनी खोने की खबर है। तीनों लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसके बाद इनकी आंखों की रौशनी चली गई। इन सभी का इलाज छुपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। छपरा के मशरक थाना इलाके का ये पूरा मामला है। वहीं दूसरी तरफ सीवान में भी तीम लोगों री मौत की सूचना मिली है जबकि 8 से 10 लोग बीमार हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी जांच में जुटी हुई है।
छपरा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए हैं। मृतक की पहचान इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जबकि मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी सहित अन्य लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती एक युवक ने बताया कि उसने बाजार से खरीदी गई शराब का सेवन किया था, जबकि दूसरे युवक ने कहा कि उसने देसी शराब पी थी, जो उसके साथी कहीं से लेकर आए थे। फिलहाल, कुछ पीड़ितों ने धुंधला दिखने और आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था, और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मृतक की मौत के कारणों का सत्यापन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक का चचेरा भाई कोई तरल पेय लाकर दिया था, जिसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद दूसरी दुखद घटना सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से हुई है, और 8 से 10 अन्य लोग भी बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों ने भी आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की है।
सूचना मिलने के बाद सीवान के डीएम और एसपी जांच के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं, जबकि एसडीपीओ महाराजगंज घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कहा कि वे डीएम के साथ घटनास्थल के लिए निकल गए हैं और जल्द ही घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की…