India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। जहरीली शराब के कारण छपरा में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की आंखों की रोशनी खोने की खबर है। तीनों लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसके बाद इनकी आंखों की रौशनी चली गई। इन सभी का इलाज छुपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। छपरा के मशरक थाना इलाके का ये पूरा मामला है। वहीं दूसरी तरफ सीवान में भी तीम लोगों री मौत की सूचना मिली है जबकि 8 से 10 लोग बीमार हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी जांच में जुटी हुई है।
छपरा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए हैं। मृतक की पहचान इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जबकि मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी सहित अन्य लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती एक युवक ने बताया कि उसने बाजार से खरीदी गई शराब का सेवन किया था, जबकि दूसरे युवक ने कहा कि उसने देसी शराब पी थी, जो उसके साथी कहीं से लेकर आए थे। फिलहाल, कुछ पीड़ितों ने धुंधला दिखने और आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था, और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मृतक की मौत के कारणों का सत्यापन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक का चचेरा भाई कोई तरल पेय लाकर दिया था, जिसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद दूसरी दुखद घटना सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से हुई है, और 8 से 10 अन्य लोग भी बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों ने भी आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की है।
सूचना मिलने के बाद सीवान के डीएम और एसपी जांच के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं, जबकि एसडीपीओ महाराजगंज घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कहा कि वे डीएम के साथ घटनास्थल के लिए निकल गए हैं और जल्द ही घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में…