India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों युवकों की मौत का कारण जहरीली शराब है या कुछ और है।
राजस्थान में पूर्व छात्र ने पेट्रोल डाल खूद को फूंका, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
चारों युवकों ने एक साथ की थी शराब पार्टी
स्थानीय लोगों के अनुसार, चारों युवकों ने एक साथ शराब पार्टी की थी। घर पहुंचने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि समय पर इलाज मिल जाने के कारण दो युवक बच गए। जबकि, अन्य दो युवकों को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे उनकी मौत हो गई। मनिअप्पा निवासी 30 वर्षीय करण कुमार की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद बुधवार रात मलटन राय नामक दूसरे युवक की भी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने लगाया ये बड़ा आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश कुमार और मनीष कुमार का इलाज निजी क्लीनिक में चिकित्सक द्वारा कराया गया, जिससे दोनों की जान बच गई। हालांकि यह घटना कैसे हुई, इस बारे में लोग खुलकर बताने से बचते नजर आए। पंचायत के जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन भी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। लोग दबी जुबान में इसे जहरीली शराब का मामला बता रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, कोई इसे जहरीली शराब पीने से मौत का मामला बता रहा है, तो कोई नशीले पदार्थ के सेवन से घटना घटने की बात कह रहा है। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई, कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों द्वारा भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।