इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार में आज पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना छपरा जिले के खोदाईबाग गांव में रविवार सुबह करीब पौने बारह बजे हुई। पांच लोग घायल बताए गए हैं। धमाके के कारण इमारत ढह गई और मलबे में दबने के कारण पांंच लोगों की मौत हुई और अन्य कई लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में यह धमाका हुआ है। लोगों का कहना है कि रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। वह शादी वगैरह व अन्य खुशी के मौके पर पटाखे भी बेचता है।
फैक्टरी में अवैध कारोबार की आशंका, तीन मंजिला मकान ध्वस्त
मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि पटाखा फैक्टरी में अवैध बारूद का कारोबार भी होता रहा है। रिपोर्टों का यह भी कहना है कि चुनाव में जश्न मनाने के मकसद से पटाखा यहीं से सप्लाई होता है। शादी वगैरह में भी यहां से पटाखे सप्लाई होते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान में चलाई जा रही फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। लोकल लोगों के अनुसार धमाके की आवाज लगभग तीन किलोमीअर दूर तक सुनी गई।
इलाके में करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां : स्थानीय लोग
घटना के बाद सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह पटाखों व वहां रखे बारूद में धमाके के बाद पूरा मकान ढह गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्टरी गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी। यहां पटाखा बनाने के दौरान ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है। लोगों का कहना है कि इलाके में करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।
ये हुए हादसे का शिकार
छपरा सदर डीएसपी मुनेश्वर सिंह के अनुसार पूरा मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकेगा कि धमाका कैसे हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पांच वर्षी सहजाद, आठ वर्षीय यास्मीन, साबिर अली (22), मुलाजिम (35) और अमीना खातून (55) के रूप में हुई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले, 36 लोगों की मौत
ये भी पढ़े : उत्तराखंड-राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, पंजाब में 2 दिन बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube